हैलो दोस्तो, आपका हमारे ब्लॉग मे स्वागत है , आज में आपको सॉफ्टवेयर क्या है ? Software कितने प्रकार के होते हैं आज के जीवन मे लोग कम्प्युटर ओर मोबाइल के उपर ही निर्भर रहते है , ये ही नही बल्कि आज सारे कम ही कम्प्युटर और मोबाइल से चल रहे है । कम्प्युटर से ही सारे काम आसान हो रहे है । इस कम्प्युटर को चलाने के लिए Software की महत्व पूर्ण भूमिका होती है Software के बिना कम्प्युटर बिलकुल भी काम नही करता है ये बात तो शायद आपको पता ही है ।
Software कम्प्युटर का वह प्रोग्राम है जो की इसे काम करने का ऑर्डर देता है Software user के कम्प्युटर को काम करने क्षमता देता है बिना Software के कम्प्युटर केवल एक हार्डवेयर के समान एक खाली box है । Software के हम अपनी आखों से नहीं देख सकते ।
जरूर पढे –Neft क्या है ,Neft Full Form इन हिन्दी
जरूर पढेMobile se Deleted Call Recording wapas kaise laye .recover deleted call recording
Software क्या है ? सॉफ्टवेयर क्या है ? Software कितने प्रकार के होते हैं
तो दोस्तो , अब हम Software के बारे मे आपको कुछ जानकारी देता हूँ और आम भाषा मे यह एक प्रकार की आत्मा या जान है जिसकी मदद से कम्प्युटर जिंदा रहता है और कम्प्युटर मे Software कुछ इस प्रकार से काम करता है जिस तरह से हमारे शरीर मे हमारी आत्मा कम करती है और हम अपनी आत्मा को देख नहीं सकते ठीक उसी प्रकार से आप कम्प्युटर मे Software को नहीं देख सकते हो ।
Software के कितने प्रकार होते है ?
तो दोस्तो , Software के 3 प्रकार होते है –
- सिस्टम Software
- एप्लिकेशन Software
- यूटिलिटी Software
जरूर पढेSnapchat par account kaise banaye | स्नैपचैट पर आईडी कैसे बनाएं
1. सिस्टम Software किसे कहते है?
सिस्टम Software हमे तब दिखाई देता है जब हम अपने कम्प्युटर को open करते है इसका काम कम्प्युटर को चलना ओर काम करने के लायक बनाना है सिस्टम सॉफ्टवेयर ही कम्प्युटर को कंट्रोल करता है और उसे चलता है । सिस्टम सॉफ्टवेर को “low-level” सॉफ्टवेर भी कहा जाता है क्योंकि ये हमारे कम्प्युटर पर बहुत ही बेसिक लेवल पर काम करता है ।
1. ऑपरेटिंग सिस्टम :-
सिस्टम सॉफ्टवेर के प्रकार
ऑपरेटिंग सिस्टम किसी भी सिस्टम Software का महत्वपूर्ण पार्ट है यह कम्प्युटर और user के बिच की एक कड़ी है जो की usre के काम को बहुत ही आसान बना देता है । ऑपरेटिंग सिस्टम Software user के आदेशो को कम्प्युटर तक पाहुचना है ओर आपके कम्प्युटर को स्टार्ट ओर end करने का काम भी ऑपरेटिंग सिस्टम ही करता है । ओर यह प्रोसेसेस को सस्पेन्ड और रिज़्यूम करने का काम भी करता है ।
जरूर पढेHuobi App Kya Hai? Huobi App से पैसे कैसे कमाये ?
यह एक एसा सॉफ्टवेर है जो की कम्प्युटर को peripherals प्रदान करता है यह माऊस ,cpu आदि को कंट्रोल करता है। जो की कम्प्युटर के लिए बहुत ही जरूरी है इन उपकरण की मदद से ही आप अपना डाटा कम्प्युटर तक पहुचा सकते है ।
2. . Device Drivers
3. Firmware
. Firmware एक एसा Software है जो की हार्डवेर के रूप मे Software का काम करता है यानि की ये मेमोरी कार्ड rom आदि का काम करता है ये एक राइट सिग्नल को कम्प्युटर तक पाहुचता है जिस प्रकार से आप टीवी के रिमोट का बटन दबाते है तो टीवी उसी बटन पर कम करता है जो की आपने दबाया है यानि की ये सिग्नल को समझता है ओर कम्प्युटर को भी समझता है ।
2. एप्लिकेशन Software
एप्लिकेशन सॉफ्टवेर वे प्रोग्राम होते है जो की daily मार्ग का कार्य करते है । तथा यह Software user को गेम खेलने ,डॉकयुमेंट बनाने सॉन्ग सुनने आदि कार्य करने की अनुमति देता है ।
एप्लिकेशन Software किसी खास काम करने के लिए होता है , इसके कुछ उढहरण है -ms word, excel,आदि कम करने मे मदद करता है इस Software को user को मदद करने के लिए ही बनाया गया है । एप्लिकेशन Software के कुछ प्रकार निम्नलिखित है ;
1. Word processing
इसमे आप केवल word से जुड़े कम ही कर सकते हो जेसे नोट्स बनाना , डॉकयुमेंट बनाना या कुछ टाइप करना आदि कम कर सकते हो
2. Web browser
Web browser के बारे मे बहुत से लोग जानते है इसमे कुछ एसे Software है जो की इंटरनेट से जुड़े होते है जहा से हम कोई भी जानकारी को हासिल कर सकते है ।
3. Spreadsheet
इसके अंतर्गत वे आते जो की आकड़ों से जुड़े होते है जिनहे रो कॉलम मे दर्शाया जाता है जो की कैलकुलेशन करने के काम मे आते है जैसे की MS excel।
4. Presentation
इसके अंतर्गत आप स्कूल का काम या फिर बिस्सनेस कर सकते हो ओर आप यहा पर अपना प्रोजेक्ट भी तैयार कर सकते हो । इसका एक उढहरण ms powerpoint है ।
5. Educational Software
इसके अंतर्गत आप studay से जुड़ी सारी बातों को यहा से पता लगा सकते हो वो भी बहुत ही सरलता से इसका एक अच्छा सा उढहरण MATLAB नाम का सॉफ्टवेर है जिसमे आप math से जुड़े सभी सवाल कर सकते है ।
click hereOnline पैसे कैसे कमाए इन हिन्दी ,Online Earning Tips
3. यूटिलिटी Software
यह Software आपके कम्प्युटर को मेनेज करत है या कंट्रोल करने का काम करता है और यह आपके कम्प्युटर मे आने वाली प्रोब्लेम को भी सही करने का काम करता है ताकि आपका कम्प्युटर ताकि आपका कंप्यूटर बेहतर perform कर सके। यह Software आपके कम्प्युटर मे वाइरस को भी पहचानता है ओर उसे दूर करने मे आपकी मदद भी करता है । इसका ये अंटीवायरस का कम बहुत ही ज्यादा भूमिका रखता है आपके कम्प्युटर को और भी बेहतर बनाने मे यह Software हमारे बहुत से काम को आसान कर देते है जिससे की हमे और कोई भी परेशानी का सामना न करना पड़े । यह आपके कम्प्युटर मे मेमोरी का भी प्र्भंधन करता है ।
इसके कुछ प्रकार नीचे दिये गए है
1. वर्ड प्रोसेसर
इस चीज का इस्तेमाल डॉकयुमेंट बनाने मे किया जाता है । इसके कुछ उढहरण निम्न है –
- MSWord
- GoogleDocs
- CorelWordPerfect
- AppleiWorkPages
2. File Compression Programs
यह प्रोग्राम आपके कम्प्युटर की मेमोरी की क्षमता को बढ़ाने का काम करता है और आपका डिस्क डाटा को सेव करने का काम भी यही करता है ओर आपकी फ़ाइल की केपिसिटी को बड़ा देता है ताकि आपके मेमोरी मे ज्यादा से ज्यादा फ़ाइल आ सके केपिसिटी से आपकी फ़ाइल का आकार छोटा हो जाता है ओर आप एसी छोटी छोटी फ़ाइल को ज्यादा सेव कर सकते हो ।
click here-G.S.T Kya Hai ? जीएसटी क्या है ? पूरी जानकारी In Hindi
3. बेकअप यूटिलिटी
इसमे आप अपनी फ़ाइल का बैकअप कर सकते हो। यदि आपकी फ़ाइल डिलीट हो जाती है तो आप बैकअप करते हो तो यह आपकी उसमे मदद करता है जी पहले डिलीट होने बाद मे ईलेक्टरोनिक रूप मे सेव रहता है । ओर जिसे हम बेकअप यूटिलिटी के द्वारा प्राप्त कर सकते है ।
4. Security Tools
आजकल कम्प्युटर इंटरनेट से जुड़े रहते है जिससे कम्प्युटर को बहुतसारे नुकसान का सामना करना पड़ता है। लिकिन हमे इंटरनेट की बहुत ज्यादा जरूरत पड़ती है ओर जरूरी भी है इसलिए कम्प्युटर मे Windows Firewall Utility, McAfee, Norton, Avira आदि प्रमुख एंटिवायरस प्रोग्राम है जो युजर को साईबर सुरक्षा प्रदान करते हैं जिससे कोई नुकसान नही होता ।
हमने क्या सीखा
आज हमने आपको Software क्या है ? Software कितने प्रकार के होते है ? इसकी पूरी जानकारी दी है उम्मीद है आपको हमारी ये जानकारी अच्छी लगी होगी , अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी तो आप हमे कमेंट कर के बता सकते है , धन्यवाद ।
click here –Ludo से पैसे कैसे कमाए ,Ludo se Paise Paise Kamaye ?