हैलो दोस्तो आज हम आपको इस पोस्ट मे Chordata का Classification इन हिन्दी मे के बारे मे बताने जा रहे है ,अपने chordata phylum के बारे मे तो सुना ही होगा आज हम आपको Chordata का Classification हिन्दी मे बताने जा रहे है । chordata एक phylum है जिसके बारे मे अछे से जानते होगे अगर आपको इसके बारे मे जादा जानकारी नहीं है तो आप इस पोस्ट की मदद से इसके बारे मे पुत्री जानकारी ले सकते है , आप इस पोस्ट को पूरा पढे इसमे chordata के बारे मे डेटेल मे जानकारी दी जाएगी ।
हम इस पोस्ट मे आपको इसके बारे मे सारी बाते हिन्दी मे बताने जा रहे है ,इंग्लिश मैटर मे हमे बहुत जादा दिक्कत आती है तो आज हम Chordata का Classification हिन्दी मे बताने जा रहे है ।अपने बहुत बार बारे मे किया होगा पर इसके बरे मे जादा जनकरी नहीं मिली होगी ।
Chordata का मतलब क्या होता है ?
Chordata का अर्थ होता है जिसमे cord या nerve cord पायी जाती है उसे Chordata कहते है या हम कह सकते है की जिसमे प्र्स्त्रज्जु पाया जाता है उसे Chordata कहते है । सिधि भाषा मे अगर हम कहे तो Chordata मे प्र्स्त्रज्जु पाये जाते है ,जो Chordata की बॉडी को शेप देने का काम करते है ।
नोट-प्र्स्त्रज्जु को nerve cord भी कहा जाता है ।
Chordata मे प्र्स्त्रज्जु के साथ साथ नालदार नलिकाए भी पायी जाती है यह Chordata का विशेष लक्षण माना जा सकता है ।
Introduction of Chordata
आप सभी ने आज से पहले Chordata के बारे मे तो पढ़ा ही होगा पर आपको इसमे बारे मे जादा जानकारी नहीं है तो आज हम आपको इस पोस्ट मे Chordata के बारे मे सारी जानकारी हिन्दी मे देने जा रहे है ।
हम कह सकते है की Chordata का मतलब होता है की जिसमे cord या प्र्स्त्रेयाज्जु पाया जाता है ,आम भाषा मे कहा जाए तो जिसमे nerve cord पायी जाती है व phylum मे आते है । इस वर्ग को आसानी से समझा जा सकता है ।
जानकारी Chordata का origin दो बसिक charcter से माना जाता है हम आपको उसके बारे मे भी पूरी जानकारी देगे इस पोस्ट को लास्ट तक पूरा पढे इसमे आपको Chordata से संबन्धित पूरी जानकारी दी जाएगी । अपने इंग्लिश मे पढ्न मुसकिल लगता होगा तो हम आपको Chordata के बारे मे हिन्दी मे सब डेटेल मे बताएगे ।
Chordata के 3 बेसिक charector
इसमे मे बसिक 3 charcter होते है जिससे इसके बारे मे पहचाना जाता है हम आपको बताने रहे है ।
इस Chordata की बसिक जानकारी अपने पहले पीडीएच ली है इसके बारे मे हमने आपको इस पोस्ट मे पहले ही बता दिया है । Chordata के बारे मे अब आगे ओर जानकारी इस प्रकार से है ।
इस phylam मे Chordata मे पाये जाने वाले बसिक charecter नीचे बताए गए है
- Notocord पायी जाती है ।
- NerveCord पायी जाती है ।
- pharingeal Gill slits पायी जाती है ।

Chordata शब्द किसने दिया ?
Chordata शब्द BALFOUR के द्वार 1880 मे दिया गया था ।
इनका कहना था की Chordata वे जीव या animal होते है , जिनमे cord या रज्जु पायी जाती है ।
Chordata दो शब्दो से मिल कर के बना होता है chord +ata
chorde का अर्थ रज्जु ओर ata का सहित होता है ।