flipkart se kaise order karen नमस्कार दोस्तों आपका हमारे ब्लॉक में स्वागत है, हम आपको इस ब्लॉग की सहायता से बहुत अच्छी जानकारी देते रहते हैं. आज हम आपके लिए लेकर आए हैं कि flipkart se order kaise kare. यह आर्टिकल उन दोस्तों के लिए बहुत ही शानदार होने वाला है. जिन्हें इसके बारे में जानकारी नहीं है कि हम flipkart se kaise order kiya jata hai.आज हम जानेंगे कि फ्लिपकार्ट से ऑर्डर कैंसिल कैसे करते हैं.
Flipkart से कोई भी सामान मंगाना बहुत ही आसान होता है .इसमें आप अपनी किसी भी समान को घर पर बैठकर आसानी से मंगवा सकते हैं और हम जाने क फ्लिपकार्ट से ऑर्डर कैसे करें. फ्लिपकार्ट को कोई भी समान को मंगवाने से पहले फ्लिपकार्ट पर अकाउंट बनाना होता है.Flipkart पर अकाउंट कैसे बनाएं. इसके बारे में हम आपको आगे जानकारी दे देंगे. अगर आप फ्लिपकार्ट ऐप से ऑर्डर करने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको आगे बताए गए स्टेप के अनुसार आप इसको ऑर्डर कर सकते हैं.
Read
- Google se Baat Kaise Karen ,5 तरीको से गूगल से बात करे
- Huobi App Kya Hai? Huobi App से पैसे कैसे कमाये ?
- मोबाइल से E श्रम कार्ड कैसे बनाएं ?
- Sharechat App क्या है
Flipkart mein kaise order kiya jata hai
आज हम आपको फ्लिप्कार्ट से आर्डर कैसे करे के बारे में बताने वाले है .हम आसानी से अपने फोन से ही आर्डर कर सकते है . फ्लिप्कार्टओंलिमे कोई भी समान म्ग्वाने की एक बहुत ही अछि एप्प है . इससे हम घर बेथ कर भी किसी भी चीज या सामान का आर्डर कर सकते है . आज हम आपको इस पोस्ट में flipkart se shopping kaise kiya jata hai के बारे में आपको सारी जानकारी देने वाले है . अगर आप जानना चाहते है की हम flipkart se free delivery kaise kare तो आप हमारी इस पोस्ट को लास्ट तक जरुर पढ़े .
Flipkart की वेबसाइट को खोले
अगर आप फ्लिपकार्ट से किसी भी चीज को ऑर्डर करना चाहते हैं, तो आप उसको दो तरीके से आर्डर कर सकते हैं ,पहला आप फ्लिपकार्ड के एप्लीकेशन को डाउनलोड करके फ्लिप्कार्ट ऑर्डर कर सकते हैं .दूसरा फ्लिप कार्ड की वेबसाइट से ऑर्डर कर सकते हैं. हम आपको आज वेबसाइट से फ्लिपकार्ट से ऑर्डर कैसे करें के बारे में बताने जा रहे हैं .
- सबसे पहले आपको फ्लिपकार्ट की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है .
- जहां से आपको ऑर्डर करना है सबसे पहले फ्लिप कार्ड की वेबसाइट को अपने फोन या लैपटॉप में खोलें.

फ्लिपकार्ट पर प्रोडक्ट को सर्च करे
- फ्लिपकार्ट ओपन होने के बाद अब आपको जो भी प्रोडक्ट फ्लिपकार्ट से ऑर्डर करना है तो ऊपर दिए गए सर्च बटन से सर्च कर लें .
- अगर आप इसमें अपने पैसों या बजट के हिसाब से कोई चीज मंगाना चाहते हैं तो ऊपर फिल्टर के ऑप्शन पर क्लिक कर कर आसानी से उसको ढूंढ सकते हैं .
- जैसे आप अपने प्रोडक्ट के सर्च बटन पर क्लिक करते हैं तो वह प्रोडक्ट आपके सामने आ जाता है.

आर्डर के लिए Buy Now पर क्लिक करे
प्रोडक्ट सर्च करने के बाद आपको अपने आर्डर को खरीदना या BUY करना है तो उसके लिए Buy Now पर क्लिक करना होगा .सबसे पहले आपको अपने Order पर क्लिक करके Add to Cart करना है और उसके बाद Buy पर क्लिक करना है .यह Order के लिए तैयार हो जाएगा .अब आगे आपको अपने आर्डर के लिए अपना Verify Address देना होगा.

आर्डर के Address की जानकारी भरे
अपने Order को Add to Cart करने के बाद जिस भी जगह या एड्रेस पर आपने आर्डर की डिलीवरी करवानी है .उसके बाद अपना पूरा एड्रेस डाल दे .जहां पर आप अपना प्रोडक्ट मंगवाना चाहते हैं. एड्रेस सही-सही डालें और रिटेल में डालें जिससे कि आपका ऑर्डर कर तक आने में कोई भी परेशानी ना हो.

Order का Payment mode को चुने
जब आप फ्लिपकार्ट पर कोई समान मंगवाते हैं तो उसमें अपना पूरा एड्रेस भरने के बाद आपके सामने पेमेंट मेथड का ऑप्शन आता है. इसमें आपको अपने तरीके से पेमेंट मेथड को चुनना होता है. इसमें आप ऑनलाइन मेथड के साथ-साथ यूपीआई और कैश ऑन डिलीवरी के मेथड का भी यूज कर सकते हैं .अगर आप चाहते हैं कि प्रोडक्ट को चेक करने के बाद ही आपने पैसे देने हैं .तो आपके सुन डिलीवरी का इस्तेमाल कर सकते हैं.

Place Order पर क्लिक करे.
पेमेंट के ऑप्शन को सिलेक्ट करने के बाद आपको आर्डर बैलेंस कर देना है. और यह आपका ऑर्डर बुक हो जाएगा कुछ दिनों के बाद आपका और आपके घर पर आ जाएगा.
Read
- Investing.com App क्या है? Investing. com से पैसे कैसे कमाए ?
- Binomo App Se pese kese kmaye 2022
- सलमान खान का मोबाइल नंबर क्या है? सलमान खान का WhatsApp नंबर
- Hero bike की Dealership कैसे ले ?2022
Flipkart Par Order Cancel Kaise Kare
आज हमने आपको फ्लिपकार्ट से ऑर्डर कैसे करें के बारे में सारी जानकारी दे दी है .दोस्तों अगर आपको वह प्रोडक्ट पसंद नहीं आया है या और किसी वजह से इस प्रोडक्ट को कैंसिल करना चाहते हैं. तो आप आसानी से उसको कैंसिल कर सकते हैं. नीचे दिए गए स्टेप के अनुसार आप उस आर्डर को आसानी से कैंसिल दे सकते हैं.
- सबसे पहले फ्लिपकार्ट पर जाएं My Order के ऑप्शन पर क्लिक करें .
- Product को चुनना होगा इसके बाद आपको Cancalके ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
- Cancal करने का रीजन बताएं और सबमिट के बटन पर क्लिक करें .
- इस तरह आप अपने ऑर्डर को कैंसिल कर सकते हैं.
फ्लिपकार्ट के Order के फायदे
flipkart se kaise order karen आज हमने आपको फ्लिपकार्ट से ऑर्डर कैंसिल कैसे कैसे करें के बारे में भी बता दिया है. अब हम आपको फ्लिपकार्ट से ऑर्डर करने के फायदे के बारे में बताने वाले हैं. इसके बहुत से फायदे हैं आप घर बैठकर किसी भी समाज को आसानी से मंगवा सकते हैं .और अगर आपको वह अच्छे दाम पर मिलता है .तो अब उसका भी फायदा उठा सकते हैं. फ्लिपकार्ट एक बहुत बड़ा प्लेटफार है.
जो कि कुछ समय के बाद में बहुत अच्छे-अच्छे ऑफर निकालता रहता है .जिसका हम अच्छे से फायदा उठा सकते हैं. अगर हम उस प्रोडक्ट को पसंद नहीं करते या हमें वह पसंद नहीं आता तो हम उसे रिटर्न या ऑर्डर को कैंसिल कर भी कर सकते हैं इसके बाद हमारे पैसे वापस आ जाएंगे.
Read
- Company me job kaise paye | फैक्ट्री में नौकरी कैसे पायें
- Instagram kis desh ka hai ? Instagram का मालिक कौन है?
- instagram Se Video Kaise Download Kare
जिओ फोन से फ्लिपकार्ट पर आर्डर कैसे करें?
जिओ फोन में फ्लिपकार्ट पर आर्डर देने के लिए आपको सबसे पहले जिओ ब्राउज़र में जाकर फ्लिपकार्ट को सर्च करना होगा इसके बाद आपके सामने फ्लिप कार्ड की वेबसाइट आ जाएगी इसके बाद आप ऊपर बताए गए सारे तरीकों से फ्लिपकार्ट से आसानी से ऑर्डर करवा पाएंगे.
फ्लिपकार्ट से कैंसिल ऑर्डर का रिफंड कितने दिनों में मिलता है ?
जब हम फ्लिपकार्ट से मंगवाए गए किसी और पर को कैंसिल करते हैं, तो उसका रिफंड हमें प्राप्त होता है .वह रिफाइंड हमारे अकाउंट में दो या तीन दिनों के अंदर आ जाता है.
निष्कर्ष.
आज हमने आपको इस पोस्ट में flipkart se kaise order karenके बारे में सारी जानकारी दी है. हम आशा करते हैं कि आपको हमारे द्वारा बताई गई flipkart se kaise order karen की सारी जानकारी अच्छे से पसंद आई होगी .अगर आपको इस ब्लॉग से बताई गई जानकारी अच्छी लगती है ,तो आप हमें कमेंट में कमेंट कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते हैं अगर आप इस पोस्ट से जुड़ी हुई या फ्लिपकार्ट से ऑर्डर कैसे करें से जुड़ी हुई और भी कोई जानकारी पाना चाहते हैं तो भी आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट कर कर बता सकते हैं आपकी पूरी सहायता की जाएगी धन्यवाद.