हैलो दोस्तो आपका हमारे बोल्ग mobibuyshop मे स्वागत है आज हम आपको इस आर्टिकल के मध्यम से आपको photo edit app | फोटो को एडिट करने वाले अप्प के बारे मे जानकारी देने वाले है । आज कल हर किसी को फोटो शूट करने और उसे एडिट करने का शोन्क है हर कोई अपनी फोटो को सबसे ज्यादा सुंदर बनाना चाहता है क्युंकी आज शोशल मीडिया का जमाना है जिसमे हम हर रोज़ एक नयी फोटो और विडियो को पोस्ट करते है । ये आज कल का एक रूटीन ही बन गया है जिसमे हम अपनी फोटो को एडिट करते है ।
बहुत सारे लोगो के पास केमरा है जो की अपनी फोटो को क्लिक कर के शोसल मीडिया पर पोस्ट करते है पर हमारे पास केमरा नहीं है लेकीन आज में आपको कुछ एसे अप्प्स के बारे मे बताने वाला हु जिसकी मदद से आप अपनी फोटो को बहुत ही ज्यादा सुंदर कर सकते है जिसमे देखने वाले को भी नहीं पता लगेगा की ये फोटो edit की गयी है और आपकी फोटो को लाइक किए बिना नहीं जाएगा।
हम अपने ही मोबाइल मे फोटो को edit करने वाले अप्प से ही अपनी एक अच्छी फोटो बनाएगे तो चलिये अब हम आगे बढ़ते है और इन अप्प्स के बारे मे जानते है ।
फोटो एडिट करने वाले अप्प की लिस्ट
अब मई आपको कुछ एसे अप्प्स के बारे मे बताने जा रहा हु जिसे की आप इन्हे यहा से download भी कर सकते है । जो की बहुत ही आसानी से आपकी फोटो को एडिट कर सकते है ।
snapseed | Download |
snapchat | Download |
picsart | Download |
photo lab | Download |
photoshop | Download |
photo Editor pro | Download |
neon Art photo Editor | Download |
Photo Lab Picture Editor App | Download |
LightX Photo Editor | Download |
Bonfire Photo Editor Pro | Download |
अब मै आपको इनमे से कुछ अछे अछे अप्प्स के बारे के बारे मे जानकारी देता हु जो की अच्छे से आपकी फोटो को एडिट कर सकते है ।
यहा जाए – click here
Snapseed;
यह आप बहुत ही ज्यादा चल रहा है इसमे कूल 30 tool उपस्थित है जिसका इस्तेमाल करके आप अपनी फोटो तो एडिट कर सकते हो ।इस आप का इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है , इसमे एडिट करने के लिए आपको इसे open करना है और एक फोटो को चयन करना है अब आप इसे Rotate भी कर सकते है जो की 90 डिग्री पर होगा।
अब आपको इसमे एक पैंसिल जैसा icon दिखाई देगा जिसे आपको क्लिक करना है । क्लिक करते ही आपके सामने एक टूल खुलेगा जो की snapseed का है जिसमे आपको अलग अलग ओफसन दिखेगे जिससे की आप अपनी फोटो को एडिट कर सकते है । एडिट करने बाद मे भी आपको इसकी क्वालिटी भौत ही बदया मिलती है ।
आप इसमे अपनी फोटो मे क्रॉप ,फ़िल्टर , या text करना चाहते है तो आप इस टूल की मदद से कर सकते है । इस एप्प को Google LLC के द्वारा बनया किया गया है यानि की ये गूगल के खुद का अप्प है । इसे 100 मिलिन से भी ज्यादा लोगो ने डाउन्लोड किया है और इसका इस्तेमाल किया है ।
इस अप्प को आप गूगल प्ले स्टोर भी डाउन्लोड कर सकते है जो की आपको बड़ी ही आसानी के साथ मिल जाता है । या आप इसे गूगल मे भी सर्च कर सकते है ।
इस एप्लिकेशन को समझना बहुत ही आसान है आप इसे एक या दो बार use करने के बाद मे आपको इसके फ़िचर समझ मे आ ही जाएगे । अब मै आपको इसके फीचर के बारे मे बताता हूँ जो की निम्न है –
snapseed के कुछ फीचर
- RAW Develop– हम इसमे RAW DNG फ़ाइलें खोलकर और उनमें बदलाव कर सकते है।
- Brush– हम इसमे ब्रिटनेस , गर्मी और एक्सपोजर जैसे फ़िल्टर लगा सकते है ।
- Perspective-हम इसमे तिरछी रेखाओं को ठीक कर सकते है और क्षितिज या इमारतों की ज्यामिति को सही कर सकते है ।
- Lens Blur– हम इसमे अपना beckground को बदल सकते है और इसमे हम एफेक्ट भी जोड़ सकते है ।
- Selective– प्रसिद्ध “कंट्रोल प्वाइंट” प्रोग्राम है जिसमे हम छवि पर 8 अंक तक की स्थिति और एन्हांसमेंट असाइन करे सकते है ,
- White Balance– यह फोटो मे रंग अच्छा करता है ताकि फोटो और भी अछि दिखाई दे ।
snapchat
यह आप केवलफ़िल्टर के लिए ही अच्छा है यज अप्प आज के टाइम मे फिल्ल्तर के मामले मे सबसे ज्यादा चल रहा है । snapchat मे हम स्टोरी भी लगा सकते है इसके फिलटर बहुत ही ज्यादा क्रिएटिव है इसक्सा इस्तेमाल भी हर कोई कर सकता है इसमे हम केमरे का भी प्रयोग कर सकते है ।
इस अप्प मे हम किसी से भी चैट के जरिये हम बाते कर सकते है जो की एक अच्छा फीचर है । हमे यह एप्लिकेशन गूगल पला स्टोर पर ये ऊपर देए हुये लिंक से आप डाउन्लोड कर सकते है।
click here –Chordata का Classification इन हिन्दी
picsart
यह मेरी फेवरेट अप्प है हम इसमे अपनी फोटो के साथ विडियो को एडिट कर सकते है । picsart इंटरनेट की सबसे ज्यादा use की जाने वाली अप्प है जो की फोटो को एक अच्छा रूप देती है । इस अप्प को आज हर कोई use कर रहा है चाहे वो बच्चे हो या बड़े । इस अप्प को 500 मिलीअन से भी ज्यादा लोगो ने download किया है और रेटिंग मे इसे 4.5 स्टार मिले है यानि की इस एप्लिकेशन ने लोगो का मन भी जीत लिया है । इस अप्प मे हमे हजारो फीचर मिल जाते है ।
हम इस app को प्ले स्टोर से भी डाउन्लोड कर सकते है । हमे इसमे मास्क, कोलोन, बार्डर इफैक्टस, मैजिक, क्रॉप जैसे टूल मिल जाते है जिसकी मदद से हम इसमे फोटो को और भी क्रिएटिव बना सकते है ।
photo lab
फोटो लेब एक बहुत ही बड़िया अप्प है हम इसमे अपनी फोटो को बहुत ही अच्छे ढंग से एडिट कर सकते है । और यह बहर्ट मे सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले अप्प मे एक है । इस अप्प मे हमे स्मार्ट फीचर मिलते है जिसे बहुत सारे लोगो के द्वारा उपयोग किया जाता है । इस अप्प की मदद से आप फोटो की थीम सीज सभी को change या अपने हिसाब से सेट कर सकते है। इस अप्प का यूस जादा मुसकिल नहीं है ।
इस अप्प मे हमे एडिटिंग के सभी प्रोग्राम फ्री मे मिल जाते है ,जिनकी हेल्प से अपने फ्री मे पीक को एडिट कर सकते है । हम इसमे बहुत सारे एफेक्ट भी लगा सकते है और इसमे फोटो भी खराब नहीं होती । ये अप्प बहुत ही ज्यादा use किया जाता है , अगर आपकी फोटो ब्लेक है तोयप इस अप्प की मदद से अपनी फोटो की व्हाइट भी कर सकते है और आप इसमे britness , दूप, जैसे ओफसन भी देखने को मिल जाते है।
photoshop
ये एप्लिकेशन लेप्टोप और कम्प्युटर के लिए बहुत ही अच्छि अप्प है हम इसमे कोई अपने स्टाइल की नई फोटो भी बना सकते है और वो भी बिलकुल फ्री मे । हम इसे उपर सारणी मे दिये लिंक से download कर सकते है । या हम इसे गूगल से भी ऑनलाइन भी ड्रॉ कर सकते है ।
ये हमे लेप्टोप मे ही अछे से चल सकती है मोबाईल मे ये अप्प ठीक तरह से नहीं चलती क्यूंकी इस अप्प मे बहुत सारे फीचर देखे को मिलते है जो की कम्प्युटर मे चल सकती है । इसमे हमे बहुत सारे फीचर देखने को मिलते है , जिसमे हम अपनी फोटो को क्रेयव कर सकते है । हम इसमे अपना लोगो भी बना सकते है ।
निष्कर्ष
आज हमने आपको फोटो को एडिट करने वाले अप्प्स के बारे मे जानकारी दी है , इन सभी अप्प की मदद से आप बड़ी ही आसानी से अपनी फोटो को एडिट कर सकते है जो बिलकूल ही आसान काम है ।
आज की ये छोटी सी पोस्ट आपको कैसे लगी हमे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताए हम आपकी हेल्प के लिए तैयार रहते है , धन्यवाद।